












सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…..❤️
जिस्म से नहीं,
रूँह❤ से तुम्हे चाहते है,
मौत तो मुक्कमल है,
एक☝ दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है.
मैं इश्क़ हूँ , तू ज़िद्द है ,
मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!
चाहे कितनी भी बातें कर लो.. Chatting से, पर दिल की तलब पूरी होती हैं, जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने.#
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,*
मुझे बस तेरी एक *झलक* चाहिए
ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये उसे जो इस दिल में रहता है
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर
उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है !!
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी…
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं”!
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है